बिहार में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, पुलिस ने दौड़ाकर पीटा था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता की मौत, पुलिस ने दौड़ाकर पीटा था

बिहार विधानसभा सत्र में हुए हंगामे के दौरान यहां के डिप्टी सीएम को उनके पद से बर्खास्त करने

बिहार विधानसभा सत्र में हुए हंगामे के दौरान यहां के डिप्टी सीएम को उनके पद से बर्खास्त करने के लिए बीजेपी के द्वारा जदमकर हंगामा किया गया। और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि बीजेपी को सदन के बाहर प्रदर्शन करने लगे और इन सब के बीच यहां पुलिस ने यहां लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है। वहीं इस पूरी घटनाक्रम पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। 
लाठीचार्ज में बीजेपी नेता विजय की मौत 
बता दें कि इस पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी नेता विजय घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है। मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है।  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है. नड्डा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है, जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुआ है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद विजय कुमार गिर गए। तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।  
सदन में जोरदार हंगामा 
इससे पहले गुरुवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार हो गई। बीजेपी के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर सरकार को घेरा और प्रदर्शन किया, जिसके बाद बीजेपी के दो विधायकों को विधानसभा से मार्शल आउट कर दिया गया. बाद में रैली निकाल रहे विधायकों और नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल, बीजेपी ने गुरुवार को नीतीश सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च बुलाया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी की मांग जोर पकड़ गई। बीजेपी ने भ्रष्टाचार, रोजगार और शिक्षक नियुक्ति पर सवाल उठाए और सदन के वेल में पहुंच गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।