भाजपा नोनिया-बिंद-बेलदार समाज की सच्ची हितैषी :रेणु देवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा नोनिया-बिंद-बेलदार समाज की सच्ची हितैषी :रेणु देवी

प्रदेश भर के नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की अध्यक्षता में पटना

पटना,(पंजाब कैसरी):   प्रदेश भर के नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के जनप्रतिनिधियों के सम्मान में पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की अध्यक्षता में पटना स्थित उनके आवास पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नन्द किशोर यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने शिरकत की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में रेणु देवी ने कहा कि भाजपा ने अति पिछड़े समुदाय से आने वाले नोनिया-बिंद-बेलदार समाज को सर्वाधिक सम्मान दिया है, तथा इन्हें आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करते हुए इस समाज से एक राज्यपाल एवं एक महिला उपमुख्यमंत्री देकर इनका मान बढ़ाया है।केंद्र में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने जस्टिस रोहिणी आयोग का गठन कर पुरे देश के अति पिछड़ों,ख़ास कर नोनिया-बिंद-बेलदार समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अपने समुदाय के सभी जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पुनः प्रधानमन्त्री बनाने हेतु भाजपा का हाथ मज़बूत करने का आह्वान किया। रेणु देवी ने प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के सम्मलेन की तैयारी में जी जान से जुट कर इसे सफल बनने की भी अपील की। मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में नन्द किशोर यादव ने भाजपा की ओर से समस्त नोनिया-बिंद-बेलदार समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समाज ने रेणु देवी जैसी बेटी के रूप में एक समर्पित एवं योग्य नेत्री दिया है, जिन्होंने पार्टी के साथ साथ प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने आगे कहा कि आज पिछड़ा समाज से आने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भ्रष्ट विपक्षी दल के लोग एकजुट होकर हटाने का अभियान चला रहे है, जिसे देश की जनता कदापि स्वीकार नहीं करेगी। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने कहा कि आज की बैठक अगस्त जैसे पवित्र महीने में आयोजित की गई है। 15 अगस्त को देश आज़ाद हुआ तथा 9 अगस्त को गांधी जी के आह्वान पर भारत छोडो आन्दोलन की शुरुआत हुई। नोनिया-बिंद-बेलदार समाज को अपने व्यापक हित में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद  एवं तुष्टिकरण की बुनियाद पर राजनीति करने वालों के विरुद्ध “क्विट इंडिया” का नारा बुलंद करना है।बैठक को भाजपा के प्रदेश मंत्री नन्द लाल चौहान ने भी संबोधित किया तथा अपने समुदाय के सभी जनप्रतिनिधियों से भाजपा के पक्ष में व्यापक जनाधार मज़बूत करने की अपील की। बैठक में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।