पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर भड़की BJP, ललन सिंह को रविशंकर प्रसाद ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर भड़की BJP, ललन सिंह को रविशंकर प्रसाद ने दी चेतावनी

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीते दिनों पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर कई

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीते दिनों पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर कई बयान दिए थे, जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अब खुलकर ललन सिंह के बयानों की आलोचना कर रहे है। इन्ही नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का भी नाम शामिल है। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ललन सिंह के साथ ही साथ नीतीश कुमार से भी सवाल कर लिया है। 
ललन सिंह ने पीएम पर बोला था हमला 
दरअसल, पिछले दिनों ललन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को बहरूपिया डुप्लीकेट जैसे शब्दों से संबोधित किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, ‘आप लोग सीधे और भोले लोग है। जानते हैं न बहरूपिया किसको कहते हैं? 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। वो वही हैं। बीजेपी पूरी पार्टी ही ऐसी है। एकदम बहरूपिया। जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया था। वो डुप्लीकेट है। ‘
पीएम के बल पर जीते थे चुनाव : रविशंकर प्रसाद 
वही, ललन सिंह के इसी बयान पर रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधते हुए नीतीश कुमार से सवाल किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी से क्या आपके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसी ही भाषा का प्रयोग करते है क्या ? किसी ने भी आज तक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी गिरी हुई भाषा का प्रयोग  नहीं किया है। ये बिहार की जनता का अपमान है। उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। शायद भूल गए है कि चुनाव में सीट पीएम के नाम पर ही जीते थे ये लोग। ‘
पीएम पर ना करे टिप्पणी तो बेहतर है : विजय सिन्हा
हम आपको बता दें, बीते दिन नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी ललन सिंह को चेतावनी देते हुए कहा था कि, ‘प्रधानमंत्री किसी पार्टी का पीएम नहीं होता है। बल्कि पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है। उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना काफ़ी गलत है। ललन सिंह को तत्काल प्रभाव से माफी मांगनी चाहिए और दोबारा ऐसा बयान देने से बचना चाहिए। वो RSS या पीएम पर ना बोले तो बेहतर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।