पटना : उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के विधायकों को तोड़े जाने को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कड़ा एतराज़ ज़ाहिर किया है। दानिश ने कहा कि यह पहला मौक़ा नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी राजनैतिक दल को तोड़ रहे हैं इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को भी उन्होंने तोड़ने का काम किया था और नतीजा उनके सामने आया था,पिछले लोकसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को तोड़ने वाले नीतीश कुमार जी की पार्टी को उस वक़्त बड़ा झटका लगा था जब लोक सभा चुनाव के परिणामों में उनको जनता ने नकार दिया था और उन्हें मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी।
हम प्रवक्ता ने कहा कि पुनः नीतीश कुमार ने इतिहास दोहरा कर बिहार की राजनैतिक मर्यादाओं को तार तार किया है। डॉ दानिश ने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की पार्टी ने मिलकर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के साथ भी किया था जब उनके द्वारा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को तोड़ने की कोशिश की गई थी।लेकिन हम के कार्यकर्ता इतने मज़बूत है कि टूट नहीं पाए हां कुर्सी के लालच में नरेंद्र सिंह और उनका कुनबा नीतीश कुमार के साथ चला गया लेकिन परिणाम सबके सामने है।उन्हें विधान पार्षद की कुर्सी का लालच जदयू में शामिल कराया गया था परन्तु न उन्हें कुर्सी मिली न कोई पद।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नुकसान पहुंचाने की की जा रही कोशिश पर वर्तमान समय का सुग्रीव का भाई बाली बताया है। जो सत्ता के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं। नीतीश कुमार जैसे लोगों को नीति सिद्धांत से कोई मतलब नहीं रहता वह सिर्फ सत्ता मे बने रहने से मतलब रखते हैं।
डॉ दानिश ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के दल रालोसपा के विधायकों को अपने दल में शामिल कराने की ओछी राजनीति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की जा रही है यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी और सत्ता का ख्याल रहता है यह किसी से अब छिपा नहीं है।
डॉ दानिश ने कहा कि नीतीश कुमार जी के द्वारा बिहार में कमोबेश एजे मुख्यमंत्री किसी भी दलों को तोड़ने की कोशिश नहीं किया। यह भी एक रिकॉर्ड बनाने का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। डॉ दानिश ने कहा कि नीतीश कुमार तोड़ जोड़ की राजनीति में महारत हासिल किए हुए हैं | वह झूठा आश्वासन देकर नेताओं को अपने दल में शामिल कराते है। आज वह अपने दल में उन सभी नेताओं को बंधुआ मजदूर बनाकर रखे हुए हैं और बीच-बीच में बड़ी चतुराई से शब्दों का लॉलीपॉप थमा ते रहते हैं। जिससे कि वह इधर-उधर ना जाएं।
डॉ दानिश ने कहा कि हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ उनके कद को घटाने की जो कोशिश की जा रही है उसके खिलाफ केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ हमारी पुड़ी हमदर्दी है और हम चाहेंगे कि हम सभी मिलकर भाजपा मुक्त भारत और बिहार मुक्त नीतीश कुमार सरकार का गठन करें।