Bihar के CM Nitish Kumar से ज्यादा अमीर हैं उनके मंत्री, जानिए कौन किसपर है भारी
Girl in a jacket

Bihar के CM Nitish Kumar से ज्यादा अमीर हैं उनके मंत्री, जानिए कौन किसपर है भारी

Bihar CM Nitish Kumar

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रिमंडल में सहयोगी मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों के बारे में घोषणा की है। इन घोषणाओं पर गौर करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य उनसे भी अधिक अमीर हैं। हालांकि पशुधन के मामले में नीतीश पीछे नहीं हैं।

Highlights 

  • प्रत्येक साल 31 दिसंबर को सभी मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते है
  • नीतीश कुमार के पास फिलहाल 22,552 रुपये नकद के तौर पर हैं
  • तेजस्वी यादव के पास फिलहाल 50 हजार रुपए नकदी है
  • तेज प्रताप यादव के पास फिलहाल 98 हजार रुपए नकद है 
  • रामानंद यादव के पास फिलहाल 4 लाख रुपए नकद है

Bihar के अमीर मंत्रियों में सबसे आगे हैं ये नेता

साल 2010 में नीतीश सरकार ने सरकार के सभी मंत्रियों के लिए प्रत्येक साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना अनिवार्य कर दिया था। उसके बाद से प्रत्येक साल 31 दिसंबर को सभी मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करते है। मंत्रियों द्वारा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की वेबसाइट में दिए गए अपनी संपत्तियों के ब्यौरे के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास फिलहाल 22,552 रुपये नकद के तौर पर हैं। नीतीश केे पास 16 लाख 84 हजार की चल संपत्ति है। नीतीश कुमार एक कार के मालिक हैं जबकि उनके पास 20 ग्राम सोने की दो अंगूठियां हैं। नीतीश कुमार को गाय पालने का भी शौक है। फिलहाल उनके पास 13 गाएं और उनके 10 बच्चे हैं। मुख्यमंत्री का एक फ्लैट दिल्ली के द्वारका में है। मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सहयोगी उनसे ज्यादा अमीर हैं। मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में खान और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव हैं। महागठबंधन सरकार में तीन दल राजद, जदयू और कांग्रेस शामिल है। इस मंत्रिमंडल में जदयू के 13, राजद के 16 और कांग्रेस के दो मंत्री हैं। इस मंत्रिमंडल के अधिकांश मंत्री करोड़पति की श्रेणी में आते हैं।

Tejashwi Yadav के पास हैं इतनी सम्पति

tejaswi yadavउप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास फिलहाल 50 हजार रुपए नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक लाख रुपए नकद है। तेजस्वी के पास 10.46 लाख कीमत के 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं जबकि उनकी पत्नी राज श्री के पास 25.10 लाख रुपए कीमत के 480 ग्राम सोने के तथा 1.30 लाख रुपए कीमत की चांदी के आभूषण हैं। उप मुख्यमंत्री कई भूखंडों के मालिक है, हालांकि उनके पास गाड़ी नहीं है।

सम्पति में Tej Pratap Yadav हैं तेजस्वी से आगे

Tejpratap yadavउप मुख्यमंत्री के भाई और बिहार में मंत्री तेज प्रताप यादव गाड़ियों के शौकीन हैं। इनके पास बीएमडब्ल्यू और स्कोडा कार है तो एक महंगी बाइक के भी वे मालिक हैं। इनके पास फिलहाल 98 हजार रुपए नकद है जबकि बैंकों में 17 लाख रुपए जमा कर रखे हैं।

मंत्री रामानंद यादव इस लिस्ट में हैं सबसे आगे

ramanand yadavमंत्री रामानंद यादव के पास फतुहा में छह करोड़ रुपए कीमत की कृषि भूमि है। इनके पास फिलहाल चार लाख रुपए नकद है। पटना में एक निर्माणाधीन भवन है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।