बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट : माधव आनंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट : माधव आनंद

NULL

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा बिहार में प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा व्यवस्था चौराहे पर खड़ी है, बिहार सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना पूरी तरह से बेईमानी है एवं राज्य के साथ धोखा है , बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे सरकारी स्कूल है जहां बच्चों को बैठने के लिए बेंच और कमरें तक नहीं है । इस कड़ाके के ठण्ड में बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढाई करना पड़ रहा है और कही कक्षाएं पेड़ के नीचे या मंदिर में या पंचायत भवन में चल रहीं है ।

प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति राज्य में सबसे ज्यादा खऱाब है । इस कड़ाके की ठण्ड में स्कूली बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढऩा काफी कष्टदायक है जिसके कारण बहुत से बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं , बिहार सरकार राज्य के स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है । श्री माधव ने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में कम से कम एक प्लस टू स्कुल खोलने की योजना बिहार सरकार की थी लेकिन अभी तक दो हज़ार 465 पंचायतों में एक भी प्लस टू स्कुल नहीं खोला जा सका है । अधिकतर उत्क्रमित विद्यालयों में प्रयोगशाला और पुस्तालय नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।