मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभान्वित होंगे बिहारी कैंसर पीड़ित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से लाभान्वित होंगे बिहारी कैंसर पीड़ित

मई नौकरशाही से मुक्त रखूँगा और आवेदन आने के दो घंटे के अंदर टाटा हॉस्पिटल को मरीज़ के

बिहार सरकार और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के बीच में बिहार के कैंसर मरीजों के लिए एक करार किया गया। बिहार सरकार के निवेश आयुक्त रविशंकर श्रीवास्तव और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ राजेंद्र बड़वे ने करार पर दस्तखत किये। इस करार के तहत बिहार से आनेवाले कैंसर मरीजों को एक लाख बीस हज़ार तक की मदद “मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष ” से सीधे टाटा हॉस्पिटल को मरीज़ के लिए दी जायेगी। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के पहले लाभार्थी बिहार के बेगूसराय निवासी मोहम्मद इस्राफील बने , उनकी शहज़ादी खातून को एक लाख बीस हज़ार की मदद राशि बिहार सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के सामने दी गई।

टाटा मेमोरियल के डायरेक्टर डॉ बड़वे ने बताया की प्रति वर्ष 7000 मरीज़ टाटा हॉस्पिटल में आते हैं जिसमे 40 % मरीज़ बिहार से आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 11 और प्रतिवर्ष लगभग 4000 मरीज़ इस मदद से लाभान्वित होंगे और लगभग 40 करोड़ तक का सालाना मदद मरीज़ो को मिलेगा।” बिहार सरकार के निवेश आयुक्त सह चेयरमैन बिहारफॉउण्डेशन मुंबई चैप्टर रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री चित्सा सहायता कोष से बिहार के निवासियों को जिनकी सालाना आय ढाई लाख तक की है उन्हें आय का प्रमाण पात्र सीओ अतः एसडीओ से बनाया आय पमाण पत्र ,आधार कार्ड या वोटर आईडी के साथ टाटा हॉस्पिटल को देना होगा तो उन्हें एक लाख बीस हज़ार तक की राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहारफॉउण्डेशन मुंबई के तरफ से या वादा करता हूँ कि इस कार्य को मई नौकरशाही से मुक्त रखूँगा और आवेदन आने के दो घंटे के अंदर टाटा हॉस्पिटल को मरीज़ के अकाउंट इलेक्ट्रानिकली पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

बिहारफॉउण्डेशन मुंबई चैप्टर के वाईस चेयरमैन सह डायरेक्टर फाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी अभय कुमार ने कहा कि हम मरीज़ो की सुविधा के लिए एक ईमेल आईडी mcsk.mumbai@bihar.gov.in बनाया गया है जिसपर कैंसर मरीज़ अपनी जानकारी भेज सकतें हैं। उन्हें एक साधारण सा आवेदन पात्र भरना है और तुरंत उनकी मदद की जायेगी। कार्यक्रम में आई अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने बिहार सरकार के इस पहल की प्रसंशा करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम गरीबों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

मैं कैंसर पीड़ितों का दर्द समझ सकती हूँ क्योंकी कैंसर से मैंने अपने पिता को खोया है। इस कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ बड़वे , निदेशक टाटा मेमोरियल , अल्केम लेबोरेटरी के एमडी बीएन सिंह , बिहार सरकार के निवेश आयुक्त रविशनश्र श्रीवास्तव , अंडर सेक्रेटरी कविता कुमारी , अभय कुमार , निदशक वित्त , डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी , बिहारफॉउण्डेशन मुंबई के सचिव अहसान हुसैन , संयुक्त सचिव कैप्टन नलिन पांडेय , संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत सदा,सदस्य सुखदेव शर्मा , अनवर कमाल , सीए नवनीत जयपुरियार , डॉ रविकांत सिंह तथा समाजसेवी सलीन खान उपस्थित थे। उपरोक्त आशय की जानकारी बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।