बिहार : युवाओं ने कई स्थानों पर किया सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, ट्रेन पर पथराव, जाम किया हाईवे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : युवाओं ने कई स्थानों पर किया सेना की अग्निपथ स्कीम का विरोध, ट्रेन पर पथराव, जाम किया हाईवे

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के नियमों में हुए बदलाव के खिलाफ बिहार में कई स्थानों पर

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के नियमों में हुए बदलाव के खिलाफ बिहार में कई स्थानों पर युवा जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक बक्सर जिले में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया। इसके अलावा राजधानी पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर भी युवाओं ने पत्थरबाजी की जिस कारण कई ट्रेन प्लेटफार्म पर ही रुकी रही और यात्रियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास भी किया हंगामा
खबरों के मुताबिक बक्सर के अलावा मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास युवाओं ने काफी हंगामा किया। युवाओं ने विरोध प्रदर्शन जताने के लिए टायर में आग लगाकर रोड को जाम कर दिया। बता दें कि, जहां यह प्रदर्शन हुआ वहां से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर चक्कर मैदान स्थित है जहां सेना की भर्तियां होती है।

1655270013 army

पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को शांत कराने में लगी
इसके अलावा मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है। सदर थाना के पास भगवानपुर गोलम्बर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हुए हैं। स्थिति न बिगड़े उसके लिए पुलिस और प्रशासन भी युवाओं को समझाने में लगी हुई है ताकि स्थिति को काबू में रखा जा सकें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।