कई दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे है। अब एक वीडियो पटना से सामने आया है।जिस वीडियो में एक महिला मरीन ड्राइव स्टंट करते दिख रही है। बता दें वीडियो में काफी स्पीड में बाइक चलाते लड़की दिख रही है। इस दौरान वो स्टंट करते भी दिख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें यह वीडियो ‘हंटर क्वीन” नाम से इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई है, इस वीडियो पर कई कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि ‘पटना पुलिस आपके घर जा रही है दीदी’ इस तरह के और भी कई कमेंट्स दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख लोग भी हैरान हैं
बता दें कि वायरल वीडियो मरीन ड्राइव का है। लड़की बाइक से लहरिया कट मारते दिख रही है। इसमें वह दोनों हाथ को बाइक के हैंडल से हटा लेती है, लेकिन बाइक स्पीड कम नहीं हो रही है। बाइक पर खड़े होकर स्टाइल मारते दिख रही है। इस दौरान कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती थी। इस वीडियो में बेपरवाह होकर बाइक चलाते दिख रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख लोग भी हैरान हैं।
मरीन ड्राइव पर कई बड़ी सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है
दरअसल, आज युवाओं में सोशल मीडिया का काफी क्रेज है।सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए तरह-तरह के कारनामे कर रहे हैं। रील्स बनाने के चक्कर में युवा खतरनाक स्टंट करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। रील्स बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान भी चली जा रही है। वहीं, मरीन ड्राइव पर बाइकर्स के आतंक से वहां घूमने वाले लोग काफी परेशान होते हैं। मरीन ड्राइव पर कई बड़ी सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है।