डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा: शिवराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा: शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर पहुंचे…

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर से पटना लौटने पर सोमवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में अद्भुत स्वागत हुआ। जैसा उत्साह उमंग प्रदेश में दिखा, वह अद्भुत था। आनंद की लहर थी। उत्साह का माहौल था और उत्सव का वातावरण था।

बिहार को पीएम मोदी की सौगात

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में किसानों की बात तो की ही, बिहार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अनेक सौगातें भी दीं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा, यह मेरा विश्वास है। विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद बिहार में जो वातावरण बन रहा है, उसे देखकर हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं।

किसानों से मिले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

दरअसल, कृषि मंत्री चौहान भागलपुर में आयोजित पीएम किसान सम्मान योजना समारोह कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित इस समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई। इसके अलावा भी कई योजनाओं की सौगात दी। इससे पहले रविवार को कृषि मंत्री चौहान दरभंगा पहुंचे थे, जहां वे मखाना के किसानों से मिले थे और उनसे मखाना की खेती की पूरी प्रक्रिया को जाना था। यहां वे तालाब में उतरकर मखाना के बीज भी रोपे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।