बिहार बनेगा जॉब क्रिएटर, अब यहां के लोग दूसरे राज्‍यों के लोगों को देंगे रोजगार : मंत्री नीतीश मिश्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार बनेगा जॉब क्रिएटर, अब यहां के लोग दूसरे राज्‍यों के लोगों को देंगे रोजगार : मंत्री नीतीश मिश्रा

बिहार के पर्यटन विभाग और उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने रविवार को कहा कि बिहार जॉब क्रिएटर राज्य बनने वाला है। बिहार के लोग अब दूसरे राज्‍यों के लोगों को रोजगार देंगे, इससे भारत विकसित बनेगा। एमएसएमई विभाग के तहत युवाओं को रोजगार के काफी अवसर मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लक्ष्य पहले 5000 से बढ़कर 7000 किया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना का लक्ष्य पहले 5000 से बढ़कर 7000 किया गया है। बिहार सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बनने वाला है। शनिवार को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में एमएसएमई संवर्धन सह प्रशिक्षण का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार के मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे।
गया के डोभी क्षेत्र में सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि गया के डोभी क्षेत्र में सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। यहां बड़े पैमाने पर उद्योग लगेंगे।
डोभी के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के ल‍िए 1600 एकड़ से ज्यादा भूमि चिन्हित
उन्होंने कहा कि डोभी के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के ल‍िए 1600 एकड़ से ज्यादा भूमि चिन्हित है। इसे बनाने के लिए 28,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। साथ ही 10 से 30 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज की ये कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण है। गया जिले के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में उद्योग विभाग के तहत उद्योग से जुड़ने वाले लोगों को ऋण भी द‍िया जा रहा है।
ऋण देने की क्षमता 10 करोड़ से बढ़ाकर 22 करोड़ की गई
उन्होंने कार्यक्रम में सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एमएसएमई के तहत काफी सस्ता ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि कम पैसे वाले व्यक्ति भी अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सके। ऋण देने की क्षमता 10 करोड़ से बढ़ाकर 22 करोड़ की गई है।
जल्द ही मालवाहक विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पर उतरने लगेंगे
उन्होंने कहा कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब मालवाहक विमान के उतरने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जल्द ही मालवाहक विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पर उतरने लगेंगे। टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण गया जिले में कराया जा रहा है, इसकी स्वीकृति प्रदान की गई है और जल्द ही 15 से 20 एकड़ की जमीन चिन्हित कर बाउंड्री वॉल का काम कराते हुए इसका निर्माण कराया जाएगा।
5 एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मिली स्वीकृति
इसके अलावा बिहार में पहले मात्र एक एक्सटेंशन सेंटर पटना जिले में था। अब इसे बढ़ाकर 5 एक्सटेंशन सेंटर बनाने की स्वीकृति मिल गई है, जो बिहार के अलग-अलग जिलों में बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बोधगया में अगरबत्ती बनाने के लिए क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही मानपुर में बुनकर के लिए कपड़ा का क्लस्टर बनाया जाएगा। भविष्य में गया जिले में एक खादी मॉल का भी निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है।
रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी – नीतीश
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गया से डालटेनगंज और गया से मानपुर रसलपुर रेलवे लाइन बनाने के ल‍िए भी बातचीत चल रही है। अगले 10 वर्षों में गया जिला नोएडा का रूप ले लेगा। गया जिले के लोगों को अब रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अब दूसरे राज्यों के लोग ही आकर गया जिला में रोजगार पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।