Bihar Weather Update : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू अलर्ट जारी
Girl in a jacket

Bihar Weather Update : बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, लू अलर्ट जारी

Bihar Weather Update

Bihar Weather Update : बिहार (Bihar) के लोगों को अगले चार दिनों तक गर्मी व लू से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक मई तक प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी व लू का अलर्ट जारी किया है। नालंदा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Highlights 

  • बिहार में चार दिनों तक गर्मी तेज
  • बढ़ा लू का प्रकोप
  • नालंदा में पारा 42 डिग्री
  • सड़कों पर पसरा सन्नाटा 

गर्मी से बचाव के लिए किए जा रहे उपाय

गर्मी (Bihar Weather Update) से बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। गन्ने का रस और पानी लोगों को गर्मी से राहत दे रहा है। नगर निकायों ने भी सड़कों पर जगह-जगह प्याऊ लगाए हैं। टोटो चालक डोमन पासवान ने बताया कि इस बार गर्मी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। तापमान में काफी वृद्धि हुई है। भीषण गर्मी की वजह से लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नगर निगम द्वारा लगाए गए प्याऊ से लोगों को काफी राहत मिल रही है।

जानिए लोगों का क्या हैं कहना

एक राहगीर रेणू देवी ने कहा कि इस बार गर्मी अधिक है। दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हालांकि जगह-जगह प्याऊ आदि की व्यवस्था है। इसके चलते कुछ राहत है। मौसम विभाग (Bihar Weather Update) का कहना है कि अगले चार दिनों तक बिहार में लू का प्रकोप जारी रहेगा। लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।