Bihar: हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने वार्ड पार्षद को गोली मारी, मौत
Girl in a jacket

हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने वार्ड पार्षद को गोली मारी, मौत

Bihar

Bihar: बिहार के हाजीपुर जिले में मगंलवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्गी कला पश्चिमी की है।

बदमाशों ने वार्ड पार्षद को मारी गोली

बिहार में आए दिन अपराध बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आ रहा है, जहां देर रात बाइक सवार ने एक वार्ड पार्षद की गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे गांव से लोग वार्ड पार्षद को सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

bihar 18

वार्ड संख्या 5 निवासी चंद्रिका राय के पुत्र पंकज राय की मौत



मृतक की पहचान वार्ड संख्या 5 निवासी चंद्रिका राय के पुत्र पंकज राय के रूप में हुई है। पंकज राय वार्ड 5 के पार्षद थे। वह पहली बार वार्ड पार्षद बने थे। घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। एसपी हरकिशोर राय ने बताया, “घटना रात आठ बजे के आसपास हुई, जब मोटरसाइकिल सवारों ने वार्ड नंबर 5 के वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं और परिवार से भी पूछताछ की है। आगे की कार्रवाई जारी है।”

bihar3

एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश

जानकारी के मुताबिक, एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश एक कपड़े की दुकान पर पहुंचे जहां पार्षद पहले से बैठे थे। उन्होंने पंकज राय पर गोली चलानी शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब कई गोलियां चलाईं जिनमें तीन वार्ड पार्षद को लगी।



आरोपियों की तालाश कर रही है पुलिस



इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश और कई थाना के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से घटना की जानकारी ली।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।