नित्यानंद राय ने कन्हैया कुमार को बताया 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग का सरदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नित्यानंद राय ने कन्हैया कुमार को बताया ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का सरदार

नित्यानंद राय ने कन्हैया कुमार को बताया ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का नेता

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया और राजद व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारी और परिवारवादी बताया और कन्हैया कुमार को ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का सरदार कहा। पश्चिम बंगाल में हिंसा पर नित्यानन्द राय ने कहा कि सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी है। तुष्टिकरण की नीति एवं सत्ता और वोट के खातिर वहां जघन्य अपराध करा रही हैं।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने सीएम फेस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने नीतीश कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार बताया। इस दौरान उन्होंने राजद नेता और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं और कांग्रेस कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है जो भारत तेरे टुकड़े होंगे उस गैंग के सरदार है।

इंडिया गठबंधन में कुर्सी की लड़ाई

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “दोनों को बिहार की जनता अच्छे से पहचानती है। इंडी गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि यह घमंडिया गठबंधन की बैठक है, जिसमें तेजस्वी और कांग्रेस में कस के टकराहट है। कुर्सी के लोलुप, हम सत्ता में बैठे तो हम सत्ता में बैठे, के लिये राजद और कांग्रेस में महाजंग चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अब जनता सबको नकार चुकी है और NDA को स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होंगे।”

परिवारवादी जैसे लोग विपक्ष में है

गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, 2047 तक भारत विकसित भारत हो जिसको यह पसंद है, देश से गरीबी मिटे जिसको यह पसंद है, जिसको विकास पसंद है, जिसको भारत मां तेरी जय हो विजय हो यह गुंज पसंद है वैसे लोग एनडीए में हैं और परिवारवादी एवं तुष्टीकरण वाले लोग विपक्ष में ।

बंगाल हिंसा पर क्या कहा?

पश्चिम बंगाल में हिंसा पर नित्यानन्द राय ने कहा कि सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी है। तुष्टिकरण की नीति एवं सत्ता और वोट के खातिर वहां जघन्य अपराध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। उन्होंने आगे कहा कि ममता जी का नाम केवल ममता है और अंदर उसमें कोई ममता नहीं केवल क्रूरता है। इसलिए ममता जी जो आप कर रही है वह ठीक नहीं है।

कौन होगा बिहार CM फेस? चिराग पासवान के बयान से सियासी हलचल तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।