Bihar Unlock : सामान्य रूप से खुलेंगे धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान, CM नितीश ने किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar Unlock : सामान्य रूप से खुलेंगे धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान, CM नितीश ने किया ऐलान

कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रहे लगातार सुधार को देखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। संक्रमण की स्थिति में हो रहे लगातार सुधार को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, पार्क सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिए हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं अपने अधिकारिक टिवटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा, कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे।
1629882408 screenshot 1
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने आगे लिखा, सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोंचिग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने हालांकि संभावित तीसरी लहर को लेकर सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। नितीश ने कहा, तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। राज्य में मंगलवार को जहां नौ नए मरीजों की पुष्टि हुई थी वहीं एक दिन पहले यानी सोमवार को सिर्फ आठ नए मरीज सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।