बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बुधवार को औरंगाबाद जिले के कामा बिगहा गांव के पास तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से भिड़ गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मृतक और घायल दिवाली मनाने के लिए झारखंड से मऊ स्थित अपने पैतृक गांव इटैली आ रहे थे। इटैली गांव के जयसिंह (37) पुत्र ऋषि देव सिंह धनबाद कोलफील्ड्स में नौकरी करते थे। वो दिवाली पर पूरे परिवार के साथ मारुति वैन से गांव आ रहे थे।
धनबाद से होते हुए जब वैन औरंगाबाद के समीप पहुंची तो खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार जयसिंह ही चला रहे थे। धमाके की आवाज के साथ ही घटनास्थल पर ही जय सिंह, उनके मामा दीनानाथ सिंह (57) पुत्र बैजनाथ सिंह निवासी सेमरी थाना नगरा (बलिया) तथा प्रीती सिंह (16 ) पुत्री जयनाथ सिंह की मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने मारुति वैन को ट्रक से किसी तरह से बाहर निकाला और घायल सुभावती देवी (55) पत्नी स्व. ऋषि देव सिंह, विशाल सिंह पुत्र जय सिंह (18) तथा लक्ष्मी सिंह पत्नी जय सिंह को तुरंत औरंगाबाद जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गया के लिए रेफर कर दिया गया।