बिहारः आसमानी आफत का कहर, वज्रपात से 6 लोगों की गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहारः आसमानी आफत का कहर, वज्रपात से 6 लोगों की गई जान

बिहार के विभिन्न जिलों में शनिवार को आंधी-तूफान से छह लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई

बिहार के विभिन्न जिलों में शनिवार को आंधी-तूफान से छह लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मृतकों में गोपालगंज के दो, खगड़िया, वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। गोपालगंज में आंधी की चपेट में आने से एनएचएआई के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहां एक किशोर झुलस गया।
बताया जा रहा है कि बरौली थाने के गांव मिर्जापुर निवासी उमेश यादव का पुत्र दुर्गेश कुमार एनएचएआई में ड्राइवर का काम करता था। शनिवार को वह अपने घर से सिधवालिया थाने के बरहिमा मोड़ पर काम करने गया था। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। बारिश के दौरान थंका उस पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुचायकोट थाने के कुचायकोट वार्ड नंबर दस में थंका में एक किशोरी की मौत हो गयी। मृतक प्रदीप यादव पुत्र बहरन यादव था।
इधर मुजफ्फरपुर में औराई थाने की जनर पंचायत के जीवाजोर गांव के चौर में शनिवार की दोपहर आंधी से एक युवक की मौत हो गयी। इस हादसे में उसकी मां आंशिक रूप से घायल हो गई। मृतक 18 वर्षीय धीरज कुमार जीवाजोर निवासी रामनारायण साह का पुत्र था। समस्तीपुर के वारिसनगर में शनिवार को आंधी-तूफान से एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के दहमा खैरी खुटहा पंचायत के मोहनपुर बहियार में एक मजदूर की मौत हो गयी. रामप्रकाश सदा उर्फ ​​धन्नू सदा मृतक थाना क्षेत्र के सहासी पंचायत के जोगिया गांव निवासी सहदेव सदा का पुत्र था। 
वहीं, वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा बीरन पंचायत के वफापुर शर्मा गांव में शनिवार को मनोहर महतो की पत्नी सुगपति देवी (53) की मौत हो गयी। जबकि उसका साला सोनी देवी घायल हो गया।
पांच झुलसे लोग जो बना रहे दसकर्मा का विधान
सोनपुर में दशर्म का विधान बना रहे पांच लोग आकाशीय बिजली गिरने से जल गए। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं दाउदपुर में खेत से लौट रही एक महिला गिरने से झुलस गई. वहीं दाउदपुर के नसीरा गांव की एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।