Bihar: परिवार ने लिया बच्चे की हत्या का बदला, पड़ोसी महिला की पीट-पीटकर ली जान Bihar: The Family Took Revenge For The Murder Of The Child, Killed The Neighbor Woman By Beating Her
Girl in a jacket

Bihar: परिवार ने लिया बच्चे की हत्या का बदला, पड़ोसी महिला की पीट-पीटकर ली जान

Bihar

Bihar: बिहार में रोहतास जिले के एक गांव से अपहरण करके एक बच्चे की हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा अपने पड़ोस की एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चे का रोहतास जिले के अगरेर थाना अंतर्गत आकाशी गांव से अपहरण किया गया था।

  • रोहतास में परिवार ने अपने पड़ोस की एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर डाली
  • परिवार अपने घर के एक बच्चे की हत्या कर दिए जाने से आक्रोश में था
  • बच्चे का आकाशी गांव से अपहरण किया गया था जिसके बाद उसकी हत्या की गई थी
  • बच्चे की उम्र मात्र 4 वर्ष बताई जा रही है

4 वर्षीय बच्चे की ली जान

सासाराम अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आकाशी गांव निवासी जग्गु सिंह का चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार रविवार की शाम से ही लापता था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि बच्चे का शव जग्गु सिंह के पड़ोसी दशरथ सिंह के घर के सामने से देर रात मिला था।

दोनों परिवारों के बीच आपसी रंजिश

vcrime

उन्होंने बताया कि बच्चे का शव पड़ोसी के घर के सामने मिलने पर बच्चे के परिवार के लोगों ने दशरथ सिंह के घर में तोड़फोड़ की और उसकी पत्नी चिंता देवी (55) के साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।