बिहार : 'नीच' शब्द को लेकर कुशवाहा समाज का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : ‘नीच’ शब्द को लेकर कुशवाहा समाज का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गौरतलब है की नीतीश कुमार द्वारा उपेंद्र कुशवाहा को ‘नीच’ कहने पर शनिवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासंघ

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ‘नीच’ कहने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुशवाहा समाज के सदस्यों ने पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हालांकि जब प्रदर्शनकारी मार्च करते हुए गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से डाक बंगला चौराहा पहुंचे और वहां ट्रैफिक जाम किया, तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाईं।

इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं, कार्यकर्ताओं द्वारा ईंट-पत्थर फेंके जाने से कई पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।पुलिस के लाठीचार्ज पर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है और लिखा है कि कुशवाहा समाज पर लाठी चलवाने के बजाय आप अपने बयान का अर्थ लोगों को सार्वजनिक रूप से समझा देते तो बड़ी कृपा होती। शायद लोगों का गुस्सा शांत हो जाता और आंदोलन की जरुरत नहीं पड़ती।

लोकसभा चुनाव 2019 : उपेंद्र कुशवाहा बोले – हम राजग के साथ

अपने अगले ट्वीट में कुशवाहा ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, राजभवन की तरफ शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे लोगों को अगर संभाल पाना मुश्किल था, तो भीड़ को तीतर-बितर करने के कई अन्य तरीके भी थे। लाठी-डंडों से पिटवाकर निर्दोषों का खून बहाना व महिलाओं पर लाठी चलवाना कहाँ का न्याय है ? गौरतलब है की नीतीश कुमार द्वारा उपेंद्र कुशवाहा को ‘नीच’ कहने पर शनिवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासंघ ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई ।वहीं, इस मामले में पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि पहले भीड़ की तरफ से पथराव किया गया और बैरिकेडिंग तोड़ी गई। साथ ही ट्रैफिक को काफी समय तक रोका गया। लिहाजा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।