बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से 61लोगों की मौतों की पुष्टि हो चुकी है।इसी वजह से भाजपा लगातार नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है।एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराब की सप्लाई बीजेपी शासित राज्यों से हो रही है।
तेजस्वी यादव ने लिया यूपी और हरियाणा का नाम
आपको बगता दें कि तेजस्वी ने कहा कि ज्यादातर सप्लाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा से हो रही है। यहां बीजेपी की सरकार है। नेता प्रतिपक्ष के समधी के घर से लगभग 108 कार्टन शराब बरामद हुई है। उन्होंने कहा शराबबंदी को लेकर जागरूकता होनी चाहिए। हर मां-बाप समझाते हैं कि नशा नहीं करना चाहिए। बिहार में जहरीली शराब से जो भी मौतें हुई हैं उनपर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी है। इसके बाद भी अगर कोई शराब पीने जाता है तो सरकार से बता कर नहीं जाता है। बिहार में यूपी और हरियाणा से शराब सप्लाई होती है।
शराब से हुई मौतों पर विधानसभा में मचा बवाल
शराब से हुई मौतों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। शराबबंदी होने के बाद भी बिहार में बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार उस वक्त अपना आपा खो बैठे, जिस वक्त विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सवाल खड़े किए और भाजपा वालों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। जिस पर पहले तो सीएम नीतीश ने शांति से जवाब देने की कोशिश की लेकिन जब भाजपा वालों कां हंगामा काफी बढ़ गया तो उन्होंने अपना धैर्य खो दिया और जमकर बीजेपी वालों पर भड़क गए।उन्होंने कहा कि ‘जब हमारे साथ थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे,आज उसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, हद ही मचाए हैं ये लोग, ये बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है।’