नीतीश नहीं तेजस्वी यादव के हाथों में होगी बिहार की बागडोर? राजद नेताओं ने कर दिया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश नहीं तेजस्वी यादव के हाथों में होगी बिहार की बागडोर? राजद नेताओं ने कर दिया ऐलान

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चा भी तेजी

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब तेजस्वी यादव के सीएम बनने की चर्चा भी तेजी से होने लगी है, जिसपर अब तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दे दी है। दरअसल, बीते दिन राजद दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी ने दावा किया था कि साल 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनेंगे जबकि नीतीश कुमार आश्रम चले जाएंगे। तिवारी के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से जेडीयू पर काफी तंज कसा गया था। जिसके बाद तिवारी ने अपने बयान पर सफाई दी थी। 
शिवानंद तिवारी ने बयान पर दी सफाई 
एक रिपोर्ट के अनुसार राजद नेता ने सफाई देते हुए कहा , हमने कहा था कि 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और केंद्र की राजनीति नीतीश कुमार करेंगे। हमारे बयान का गलत अर्थ निकाला गया था। अब तिवारी के इस बयान के बाद राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आज-कल में तेजस्वी की ताजपोशी तय है। वो बिहार के सीएम जल्द बनेंगे। 
तेजस्वी यादव ने अफवाहों का किया खंडन 
वही, अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा, ‘मुझे सीएम बनना है, लेकिन इसकी कोई जल्दबाजी नहीं है। जो खबरे चलाई जा रही है वो गलत है। हम नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम कर रहे है। जो लोग भी ऐसे बयान दे रहे है। उन्हें इससे बचना चाहिए। जनता के बीच गलत मैसेज जाता है। हमारा बस एक लक्ष्य था किसी तरह बीजेपी को बिहार से हटाना। उस लक्ष्य को हमलोगों ने पूरा किया है।’
लोकसभा चुनाव में हारेगी बीजेपी : तेजस्वी यादव 
हम आपको बता दें, तेजस्वी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी हार जाएगी। उसे केंद्र से हटना होगा। नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर रहे है और हम इसमें कामयाब भी जरूर होंगे। जेडीयू और राजद के नेताओं में पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही है, जिसपर तेजस्वी ने कुछ भी बोला नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।