बरसात से ढहा बिहार का विकास! VIP इलाके में सड़क धंसी, RJD-JDU का दफ्तर है मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बरसात से ढहा बिहार का विकास! VIP इलाके में सड़क धंसी, RJD-JDU का दफ्तर है मौजूद

VIP इलाके माने जाने वाले वीरचंद पटेल में कई जगहों पर सड़क धंस गई है. इसी इलाके में

बिहार कभी विकसित राज्य नहीं बन पाएगा! ये बात बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहते है. इसे एकबार फिर बल मिला हैं. राज्य के कई जिलों में रुक रुककर बरसात हो रही है. इस बीच VIP इलाके माने जाने वाले वीरचंद पटेल में कई जगहों पर सड़क धंस गई है. इसी इलाके में RJD, JDU, BJP  के दफ्तर हैं. सड़क के धंसने की वजह से कई गाड़ियां भी फंस गई, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

1688116882 byhnfgmi

राजधानी पटना में बीते 24 घंटे से हो रही बरसात के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जलजमाव को देखते हुए पटना में कई प्राइवेट स्कूलों ने खुलते ही छुट्टी की घोषणा कर दी. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं ये आफत भी बन गई. जानकारी के अनुसार, वीरचंद पटेल पथ पर जज आवास के निकट खुदाई कर पाइप लाइन बिछाई गई थी और ऊपर से मिट्टी से भर दिया गया था.
मौसम विभाग ने दी बिजली गिरने की चेतावनी 
बिहार में अगले 2 दिन बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तर और पूर्व बिहार के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है. हालांकि बारिश के बाद किसान बहुत खुश हैं. वह खेतों में उतर गए हैं। किसान अब धान की फसल को लेकर आशान्वित दिखने लगे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।