बिहार में दिन- प्रतिदिन लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है। मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े ICICI बैंक में तीन बदमाशों ने घुसकर 15 लाख रुपये लूट की लिए की, बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी।
ब्रांच के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि जैसे ही हम सोमवार को सुबह बैंक पहुंचे, वैसे ही तीन बदमाशों ने बैंक में घुसकर हथियार दिखाकर हम सबको बंधक बना लिया।उसके बाद बैंक में रखा हुआ 15 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश भाग गए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। उसके तुरंत बाद ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
डीसीपी राम नरेश ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बिहार में लगातार लूट के मामले बढ़ रहे है। कुछ समय पहले की बात है, जब एक व्यक्ति 5 लाख रुपये जमा करवाने के लिए लेकर जा रहा था।वहीं बाइक सवार बदमाश तुरंत पैसों का बैग लेकर भाग गए। बिहार में चाहे कैसे भी हो अपराध बढ़ता ही जा रह है।