बिहार : मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े ICICI बैंक में लूटपाट, 15 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े ICICI बैंक में लूटपाट, 15 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार

बिहार में दिन- प्रतिदिन लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है। मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े ICICI बैंक में तीन

बिहार में दिन- प्रतिदिन लूटपाट की घटना बढ़ती जा रही है। मुजफ्फरपुर में दिन-दहाड़े ICICI बैंक में तीन बदमाशों ने घुसकर 15 लाख रुपये लूट की  लिए की, बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। 
ब्रांच के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि जैसे ही हम सोमवार को सुबह बैंक पहुंचे, वैसे ही तीन बदमाशों ने बैंक में घुसकर हथियार दिखाकर हम सबको बंधक बना लिया।उसके बाद बैंक में रखा हुआ 15 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश भाग गए। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। उसके तुरंत बाद ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। 
theft of Rs 20 lakhs from ICICI bank photos captured in CCTV camera - UP:  ICICI बैंक से बदमाशों ने उड़ाए 20 लाख, CCTV में तस्वीरें कैद
डीसीपी राम नरेश ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बिहार में लगातार लूट के मामले बढ़ रहे है। कुछ समय पहले की बात है, जब एक व्यक्ति 5 लाख रुपये जमा करवाने के लिए लेकर जा रहा था।वहीं बाइक सवार बदमाश तुरंत पैसों का बैग लेकर भाग गए। बिहार में चाहे कैसे भी हो अपराध बढ़ता ही जा रह है।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।