Bihar: बीमारियों को कम करेंगी 'रियल टाइम मॉनिटरिंग' सुविधा, यह योजना अप्रैल में शुरू हो जाएंगी- स्वास्थ्य मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: बीमारियों को कम करेंगी ‘रियल टाइम मॉनिटरिंग’ सुविधा, यह योजना अप्रैल में शुरू हो जाएंगी- स्वास्थ्य मंत्री

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि राज्य में 33 तरह की बीमारियों की रियल

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज कहा कि राज्य में 33 तरह की बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा 31 मार्च के बाद से शुरू करने की योजना है, जिससे बीमारियों को फैलने से पहले ही रोकने में मदद मिलेगी।
श्री पांडेय ने मंगलवार को कहा कि राज्य में 33 तरह की बीमारियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा 31 मार्च के बाद से शुरू करने की योजना है। इसके लिए बीमारी की जानकारी को इंट्रीगेटेड हेल्थ इंर्फोमेशन प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। अभी इसकी रिर्पोटिंग इंट्रीगेटेड डीजिज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी ) के पोर्टल पर की जा रही है।
मंत्री ने कहा कि आईएचआईपी पोर्टल पर डेटा फीड करने से रियल टाइम मॉनिटरिंग से किसी भी बीमारी की जानकारी तुरंत ही वहां के सरकारी अस्पतालों के प्रमुख को मिलेगी, जिससे उस बीमारी पर तत्काल अंकुश लगाया जा सकेगा। इसके अलावा केंद, स्तर पर भी पोर्टल के द्वारा बीमारियों पर नजर रखी जा सकेगी। पोर्टल पर बीमारियों की जानकारी को अपडेट करने के लिए एएनएम को अनमोल नाम से टैबलेट भी दिया गया है। इस टैब के माध्यम से एएनएम को तुरंत ही मिलने वाले सभी मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।