Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर राबड़ी का पलटवार, बोलीं: तेल-पानी बनिया मिलाता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar Politics: अमित शाह के बयान पर राबड़ी का पलटवार, बोलीं: तेल-पानी बनिया मिलाता है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दौरे के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी (Rabri Devi) देवी और मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गृह मंत्री पर जोरदार निशाना साधा है। राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं, चुनाव कराने से डर लगता है क्या?

राबड़ी देवी ने शाह के लालू-नीतीश के गठबंधन को तेल-पानी जैसा बताने वाले बयान पर कहा कि तेल में पानी मिलाने का काम बनिया करता है। बनिया और व्यापारी तो वो खुद हैं। तेल पानी मिलाते होंगे, इसलिए सबके बारे में सोचते होंगे कि तेल-पानी वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि जब से गठबंधन बना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंडिया कहने में शर्म आती है। भारत को सब कोई मानता है। भारत देश हमारा है और इंडिया भी हमारा है। हम लोग विदेश जाते हैं तो कहते हैं कि इंडिया से आए हैं? लेकिन, उन लोगों को शर्म आती है। हमारे गठबंधन का नाम इंडिया नाम रखा गया तो उनको शर्म आने लगी है।

राबड़ी देवी के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि कर्नाटक में इनलोगों को बजरंग बली का गदा लग गया था, इस बार इन्हें बिहार में हरिहर नाथ बाबा का प्रकोप झेलना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर की एक रैली को संबोधित करते हुए लालू और नीतीश के गठबंधन को तेल और पानी जैसा बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।