बिहार : नक्सलियों की तलाश में पुलिस और STF ने की छापेमारी, 20 से अधिक IED बरामद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : नक्सलियों की तलाश में पुलिस और STF ने की छापेमारी, 20 से अधिक IED बरामद

मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने छापेमारी कर 20 से

बिहार के मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने छापेमारी कर 20 से अधिक आईईडी, कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस मामले में हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
नक्सलियों के जमा होने की मिली थी सूचना
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक जे. जलारेड्डी ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सुगी पहाड़ पर नक्सली जमा हुए हैं, इसी सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी की भनक लगते ही नक्सली तो फरार हो गए, लेकिन भारी मात्रा में विस्फोटक और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

1656396205 bp

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने तेज की है छापेमारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध ठिकाने से पुलिस ने 20 से अधिक आईईडी बम, गोली, पुलिस वर्दी, जीवन रक्षक दवाइयां, पीठ पर लटकाने वाला बैग और नक्सली साहित्य बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि, नक्सली यहां ठहरे हुए थे। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।