Bihar : शराबबंदी की सफलता पर महागठबंधन में ही उठने लगे है सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar : शराबबंदी की सफलता पर महागठबंधन में ही उठने लगे है सवाल

बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही शराबबंदी

बिहार में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर  सियासत  गरमा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही  शराबबंदी को कड़ाई के साथ लागू करने के लिए बैठकें कर रहे हो लेकिन अब महागठबंधन में ही शराबबंदी की सफलता को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं।
बिहार में शराबबंदी का असर नहीं 
आपको बता दे कि बिहार के बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं। एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने वैशाली पहुंचे उद्योग मंत्री ने कहा कि शराबबंदी को लेकर हम लोग लोगों की अपेक्षा पर खरे नहीं उतर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू हो, लेकिन शराब माफियाओं का सरकार के सामानंतर कारोबार चल रहा है, इसलिए लोग सोचते हैं कि बिहार में शराबबंदी का असर नहीं है। उन्होंने आगे साफ तौर पर कहा कि ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लोगों की जो पूर्ण शराबबंदी कि अपेक्षा है, उसमें हमलोग सफल नहीं है।
मिल रहा है ट्रकों का भंडार 
कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने तो बिहार से शराबबंदी को हटाने तक की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में शराबबंदी है तो फिर ट्रकों का भंडार कहां से मिल रहा है, लोग शराब पीकर मर रहे है। उन्होंने कहा कि आँख बंद करने से सच्चाई छुपने वाली नहीं है। कुमारी ने आगे कहा कि सरकार को इसमें कुछ बदलाव करना चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।