Bihar:  ‘बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया’: तेजस्वी यादव
Girl in a jacket

 ‘बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया’: तेजस्वी यादव

Bihar

Bihar: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म् हो गया है। अपराधी बेलगाम हैं। अपराध की रोकथाम करने वाले, अपराधियों को पकड़ने वाले, किनारे कर दिए गए हैं।

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री से बिहार संभल नहीं रहा है। अपराधी अब खुलेआम घूम रहे हैं। नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय है, उनके पास पुलिस महकमा है। लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में अपराध लगाता बढ़ता जा रहा है। अपराधियों के मन से डर खत्म हो गया है।” राजद नेता ने आगे कहा कि जब पुलिस प्रशासन का ट्रांसफर-पोस्टिंग मुख्यमंत्री के चमचे करते हों, तो यहां पर क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कह “हम लोग शुरू से इस बात को कहते हैं कि पुलिस महकमे की ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रशासनिक लोग करते हैं। लेकिन यहां पर डीजीपी की सुनी नहीं जाती है।”

bihar2

कानून-व्यवस्था बनाए रखना डीजीपी की जिम्मेदारी



उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बनाए रखना डीजीपी की जिम्मेदारी होती है। लेकिन मुख्यमंत्री के कुछ चमचे अपने हिसाब से पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रहे हैं। यह क्यों और कैसे किया जा रहा है, इसको बिहार की जनता बहुत अच्छे से पहचान रही है।

bihar3 1

मुद्दों को महागठबंधन मजबूती के साथ उठा रही है

bihar4

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिना ‘चढ़ावे’ के राज्य में पोस्टिंग नहीं हो रही है। पुलिस महकमे को अपराधियों को पकड़ने का काम करना था, लेकिन वे लूट में लगे हुए हैं। बिहार में लगातार अपहरण, लूट, जनप्रतिनिधियों की हत्या, बलात्कार आदि हो रहा है। इन मुद्दों को महागठबंधन मजबूती के साथ उठा रही है।

(Input From  IANS)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।