बिहार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को लेकर सियासत चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह की राजनीति अभी सिर्फ 20 साल की है, वो जयप्रकश के बारे में जानते ही कितना है? साथ ही उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोगों का जेपी से कोई रिश्ता रहा ही नहीं है।
वार- पलटवार का सिलसिला जारी
इससे पहले अमित शाह ने सिताब दियारा में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग तो जेपी की बताई राह से भटक गए है। सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।वे पटना में लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने पहुंचे। उन्हें नमन करने के बाद में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान पत्रकारों ने अमित शाह द्वारा एक दिन पहले जेपी जयंती पर नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयानों पर सवाल पूछ लिया।
जेपी को लेकर हो रहा है घमासान
सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिन लोगों की आप बात कर रहे है। उनका जेपी से कोई मतलब ही नहीं था। अभी इनकी राजनीति शुरू हुए 20 साल ही हुए है। इनका जेपी से क्या ही मतलब होगा? उन्हके बारे में इन लोगों को कुछ पता ही नहीं है, लोकनायक के बारे में इन्हें क्या जानकारी है। इन लोगों को मौका मिलते ही कुछ भी बोलने लगे है। बीजेपी के लोगों का जयप्रकश से कोई रिश्ता नहीं रहा। अब जो कुछ उन्हें बोलना है, बोलते रहे।