Bihar News: महिला की पुरुषों ने की पिटाई, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 दिनों में मांगी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar News: महिला की पुरुषों ने की पिटाई, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 दिनों में मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुरुषों द्वारा एक महिला

राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुरुषों द्वारा एक महिला को कथित तौर पर डंडे से पिटाई के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक से कारवाई की रिपोर्ट तीन दिनों में सौंपने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि बिहार में पुरुषों के एक समूह द्वारा एक महिला को पीटने की क्रूर घटना पर स्वत: संज्ञान ले रहा है। राज्य में महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी से तीन दिनों के अंदर इस मामले में एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार हर रात प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर सोते हैं और हर सुबह बिहार में निश्चित ही तालिबानी घटनाएं होती हैं। राज्य में महिलाओं के साथ हर मिनट अत्याचार हो रहा है। लॉ एंड ऑर्डर नीतीश कुमार की तरह ‘टूर ‘ पर निकल गये हैं। मोतिहारी में प्रेमी युगल को मिली तालिबानी सजा।

गिरिराज सिंह के इस ट्वीट के बाद आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया। गिरिराज सिंह द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में पुरुषों द्वारा एक पुरुष और एक महिला की पिटाई दिखाई दी। यह मामला मोतिहारी का बताया जा रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा इस मामले में संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आयोग के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।