Bihar News: दरभंगा में झंडा लगाने पर मचा बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar News: दरभंगा में झंडा लगाने पर मचा बवाल, दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

बिहार के दरभंगा जिले में समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर रविवार को दो पक्षों

बिहार के दरभंगा जिले में समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि  पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया। बता दें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग भी पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी को भी चोटें आईं हैं। 
असामाजिक तत्वों के द्वारा बैठक भंग कर उपद्रव किया जाने लगा
वहीं, पथरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 
आपको बता दें सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ सहित निकटतम सभी थाना को घटनास्थल पर भेजा गया।वहीं उन्होंने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक मौके पर शांति समिति के लोगों के साथ बैठक कर ही रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बैठक भंग कर उपद्रव किया जाने लगा। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। 
रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ 
तो वहीं इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हमलोग अभी सीसीटीवी फुटेज और कैमरा के फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे हैं। इस घटना में मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोटें लगी हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है, वैसा नहीं होना चाहिए। झंडा लगाने से किसी की भावना आहत नहीं होती है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। यहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर भी झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।