बिहार की राजधानी पटना पिछले तीन दिनों से मैदान-ए-जंग बन गई है। बता दें पटना में नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल जहानाबाद के बीजेपी जिला महामंत्री विजय सिंह की मौत पर सियासत काफी गरमा गई है। विजय सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में होगा।
लाठीचार्ज के विरोध में आज काला दिवस मना रही है
वहीं, बीजेपी लाठीचार्ज के विरोध में आज काला दिवस मना रही है। विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया है। वहीं, बीजेपी नेता लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं और राजभवन तक पैदल मार्च करने की योजना है। नेपाल में हो रही बारिश से उत्तर बिहार एवं सीमांचल की नदियां उफान पर हैं। कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा
दरअसल, बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रोटेस्ट निकाल रहे बीजेपी नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इस घटना में एक बीजेपी नेता की मौत हो गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। पुलिस लाठीचार्ज में विजय घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद राजनीति गरमा गई है। मामले में मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार को घेरा है।