बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात एक किराना दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए स्थानीय लोगों निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, दो बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को पांच गोली मारी।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आपको बता दें सहबाजपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने सादतपुर निवासी युवक राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के भाई धीरज ने बताया कि राहुल दुकान बंद करने की तैयारी में था, जहां अचानक उसे बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इसके बाद स्थानीय लोग उसे अस्पताल में लेकर चले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बदमाशों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी
दरअसल, घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि युवक को बदमाशों ने पांच गोली मारी है। मृतक युवक का व्यक्तिगत विवाद भी रहा है. वहीं, इसके भाई का भी आपराधिक इतिहास रहा है, जो अभी भी जेल में बंद है। बता दें कि 21 जुलाई को बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत पांच लोगों को बदमाशों ने गोली मारी थी, जिसमें प्रोपर्टी डीलर समेत तीन की मौत हो गई थी. वहीं, गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में बदमाशों ने एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी।