Bihar News: सासाराम में आठ दिनों बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा, अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजे की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar News: सासाराम में आठ दिनों बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा, अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजे की तैयारी

रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर 31 मार्च से ठप इंटरनेट

रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर 31 मार्च से ठप इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। बता दें जिले में शनिवार सुबह से इंटरनेट सेवा की सुविधा लोगों को मिलने लगी है। हालांकि सेवा बहाल किए जाने का साथ प्रशासन और चौकन्ना हो गया है। पुलिस-प्रशासन लगातार सोशल साइट पर नजर रख रही है। भड़काऊ पोस्ट को लेकर अधिकारी सतत निगरानी कर रहे हैं। 
आपको बता दें कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर नजर रखेगी। ऐसा करने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। पकड़े गए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। जरूरत महसूस हुई तो ऐसे लोगों पर एक्शन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Bihar Violence: बिहार के सासाराम में फिर विस्फोट, पुलिस का स्थिति सामान्य  होने का दावा | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी
दरसअल, इंटरनेट सेवा बहाल कर दिए जाने के बाद से सासाराम के लोगों राहत की सांस ली है। यह सेवा बंद कर दिए जाने  की वजह से पढ़ाई-लिखाई, कारोबार, बैंकिंग पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था। प्रशासन की देखरेख में बाजार को खोल दिया गया था लेकिन, ग्राहक नहीं आ रहे थे  इंटरनेट नहीं होने की वजह से कारोबारियों को व्यवसाय करने में बहुत दिक्कत हो रही थी। विद्यार्थी भी परेशान थे। आज से सेवा बहाल हो जाने के बाद समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।  लेकिन, प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है। बिहारशरीफ समेत सासाराम के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गस्ती बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।