Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी।बता दें

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी।बता दें धमकी देने वाले शख्स को सूरत से गिरफ्तार कर किया गया है।सूचना के बाद बिहार पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच से मदद मांगी थी। क्राइम ब्रांच ने युवक को लस्काना से पकड़कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, इस दौरान आरोपी को मीडिया से छिपाने की भी कोशिश की गई। आरोपी को जैसे ही बिहार पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया तो वो मीडिया से दूर भागने लगा।  
रघुनाथपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाले आरोपी का नाम अंकित मिश्रा है, जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. अभी तक की जांच से सामने आया है, कि अंकित मिश्रा ने 20 मार्च को इंटरनेट के माध्यम से एक मीडिया चैनल से कॉन्टैक्ट किया था। फोन पर आरोपी ने मुख्यमंत्री को 36 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी थी। 
CSBC Bihar Police Recruitment 2020, Bihar Police Constable Recruitment  2020, Sarkari Naukri 2020: Notification Released on csbc.bih.nic.in, Check  Here - CSBC Bihar Police Recruitment 2020: कांस्‍टेबल के 8,415 पदों पर  निकली भर्ती,
मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस की टीम आरोपी अंकित मिश्रा को लेकर सूरत से रवाना हो गई है। पुलिस आरोपी को पटना जिले के सचिवालय थाने लेकर आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस को अभी तक धमकी देने का कारण नहीं पता चला है।अब आरोपी से उसके उद्देश्य को लेकर पूछताछ की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।