Bihar News: शिक्षा विभाग के खिलाफ बिहार के राज्यपाल Rajendra Arlekar हुए सख्त, कही ये बड़ी बात
Girl in a jacket

शिक्षा विभाग के खिलाफ बिहार के राज्यपाल Rajendra Arlekar हुए सख्त, कही ये बड़ी बात

Bihar News

इस समय बिहार का शिक्षा विभाग काफी चर्चा में है। इसी बीच बिहार (Bihar) के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने शिक्षा विभाग के खिलाफ सख्ती दिखाई है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि शिक्षा विभाग को विश्वविद्यालयों और राजभवन के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की।

  • शिक्षा विभाग के खिलाफ राज्यपाल Rajendra Arlekar हुए सख्त
  • राजभवन के अधिकार क्षेत्र में शिक्षा विभाग नहीं करे ‘अतिक्रमण’- राज्यपाल
  • चर्चा में है बिहार का शिक्षा विभाग

शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा

आपको बता दें कुलपतियों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की ओर से उनके साथ किए जा रहे बर्ताव से अवगत कराया। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विश्वविद्यालयों के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है जिससे शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान कुलपतियों ने शिक्षा विभाग से जुड़ी अन्य परेशानियों एवं विश्वविद्यालय की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। इस पर राज्यपाल ने कुलपतियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

काफी समय से चर्चा में बना हुआ है बिहार का शिक्षा विभाग

दरअसल, जब से केके पाठक ने शिक्षा विभाग की कमान संभाली है तब से ही अलग-अलग फैसलों को लेकर चर्चा है। पिछले साल (2023) दिसंबर में राज्यपाल से एमएलसी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला था। शिक्षा विभाग के खिलाफ शिकायत की थी। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। बिहार राजभवन ने दिसंबर में ही राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को पत्र भेजा था। हाल के दिनों में शिक्षा विभाग द्वारा पारित असंवैधानिक और निरंकुश आदेशों के खिलाफ तत्काल सुधारात्मक उपाय करने के लिए कहा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।