बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी को बिहार में जनता के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष करने , बिहार में पार्टी संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने , बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ 20 यूथ का कमिटी बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करने का संकल्प लिया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी का ध्वज फहराने के उपरांत केक काटकर एवं मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने पार्टी से सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शरद पवार साहेब , पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय प्रफुल्ल पटेल साहेब , पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद सुप्रिया सुले , पार्टी संगठन के बिहार प्रभारी माननीय जितेन्द्र आह्वाड , युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा जी एवं राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दुहन जी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए एनसीपी के झंडे को बुलंदियों पर पहुंचाकर ही दम लेंगें। राणा ने आगे बताया कि माननीय शरद पवार साहेब के नेतृत्व में 1999 में पार्टी गठन के चंद महीनों बाद लगभग 12 राज्यों के विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कर एक इतिहास बनाया और महाराष्ट्र , गोवा , मेघालय , नागालैंड , केरल सहित अनेक राज्यों में सरकार में शामिल होकर विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जिस पर हम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सिपाही को गर्व है। स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के सैकड़ों साथी ने भाग लिया जिसमें प्रमुख हैं :- श्री प्रेमानंद राय , अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता,अविनाश प्रशांत पाठक , धुपेन्द्र सिंह , सतीश झा , गुंजन सिंह , राजीव रंजन , विश्वजीत कुमार अधिवक्ता , विजय उपाध्याय , शेख अनीश , रामजनम प्रसाद यादव ,धर्मेंद्र सिंह , डॉक्टर पारसनाथ , संजय सिंह , मनीष मौर्य , अधिवक्ता ,सुनील सिंह , सुभाष चंद्रा ,प्रियंका सिंह , सुनील पासवान , राकेश कुमार , निकेश पासवान , सरिता सिंह , सूरज चौधरी , रामनाथ राय , दिलीप श्रीवास्तव , राजवीर , नीलोत्पल ठाकुर , यशवीर , सार्थक समीर आदि।