बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहन फूंके

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को फूंक दिया और फरार हो गए। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि छकरबंधा थाना क्षेत्र में भैसा दोहर गांव के समीप गुरुवार शाम हथियार बंद नक्सलियों ने दो वाहनों में आग लगा दी। दोनों वाहन जेसीबी और हाइवा सड़क निर्माण में लगे थे। 
1569564349 jcb fire
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की संख्या आठ से 10 बताई जा रही है। घटना के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों की कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का कार्य बंद कर दिया गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।