बिहार के मंत्री, भवन निर्माण विभाग, श्री अशोक चौधरी ने कर्नाटक से राज्यसभा के सांसद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फर्नांडिस साहब सदा हमारे हृदय में रहेंगे ।
अपने शोक संदेश में माननीय मंत्री ने कहा कि अपने राजनीति के शुरुआती दौर में उनका स्नेह और मार्गदर्शन मिला। अपने सहयोगी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह, सहजता और सादगीपूर्ण व्यवहार उनका नैसर्गिक स्वभाव था।
उनका चला जाना अत्यंत दुखद है। उनका निधन समाज एवं राजनैतिक क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।