Bihar: तीसरी मंजिल से कूद कर युवक की मौत, पुलिस कस्टडी से भागने की कर रहा था कोशिश
Girl in a jacket

Bihar: तीसरी मंजिल से कूद कर युवक की मौत, पुलिस कस्टडी से भागने की कर रहा था कोशिश

man died after jumping from the third floor, was trying to escape from police custody

पटना के राजीव नगर थाने में पुलिस की हिरासत से भागने के लिए एक आरोपी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आनन-फानन में आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहाँ रास्त में उसकी मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने गुरूवार को साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा था। पुलिस के मुताबकि आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज थे।

हाइलाइट्स

  • आरोपी ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग
  • अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत
  • साइकिल चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

विधि व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को  गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास साइकिल चोरी करते हुए रामनगरी मोड़ के पास से गिरफतार किया था। लोगों ने चोर को पकड़ा था और उसकी पिटाई कर दी थी। पुलिस कस्टडी के बाद उसका इलाज भी कराया गया। इलाज के बाद उसे राजीव नगर थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर रखा गया था।

डीएसपी ने आगे कहा कि थाने में आरोपी को रखे जाने के बाद वह शाम में भागने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद थाने की तीन मंजिला इमारत से युवक कूद गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास रहा था। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।