छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों की हत्या ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। हत्यारों ने पहले उनके हाथ बांधकर घुटने पर बैठाया और फिर गोली मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का शक है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।
बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते शुक्रवार छपरा में फिल्मी स्टाइल में दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। घर से 35 किलोमीटर दोनों का शव मिला। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। अभी तक हत्यारों का कुछ पता नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Rajasthan: विजयनगर रेप मामले में सड़कों पर आए आक्रोशित लोग, अजमेर बंद का ऐलान
हाथ बांधकर मारी गोली
बताया जा रहा है कि छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो युवकों की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। पहले उनके हाथ बांधकर उन्हें घुटने पर बैठाया फिर एक के सिर में गोली मार दी, जबकि दूसरे युवक के सीने में गोली मारी। शनिवार सुबह सड़क किनारे लोगों को शव मिला, तो इलाके हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिससे उनकी पहचान की गई। मृतकों की पहचान मसरख खान क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख और अशरफ के रूप में हुई है।
Amit Shah ने Manipur में बैठक की, 8 मार्च से जनता के लिए मुक्त आवाजाही के आदेश
प्रेम प्रसंग का शक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुरूआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला लग रहा है। हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है। हत्यारों का पता लगाने के लिए एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है।