बिहार : तेजस्वी के कटाक्ष पर JDU का पलटवार, कहा - एक तिहाड़ और एक होटवार जेल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : तेजस्वी के कटाक्ष पर JDU का पलटवार, कहा – एक तिहाड़ और एक होटवार जेल में

दूसरी तरफ अनिष्टकारी नाम बदलूराम। तेजस्वी के ट्वीट किए जाने के तुरंत बाद JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पटना में रात्रि प्रवास के बाद भले ही लखनऊ वापस लौट गए हों लेकिन उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जहां इस मुलाकात को लेकर बिहार की धरती पर सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ने देने की बात कही।

वहीं, JDU ने RJD को इसके लिए चिंता नहीं करने की नसीहत देते हुए इशारों में कहा कि एक तिहाड़ और एक होटवार जेल में हैं। JDU नेता का इशारा राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर था, जो रांची के होटवार और दिल्ली के तिहाड़ जेल में अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे हैं।

बिहार दौरे पर आए योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, नीतीश जी लाख कोशिश कर लें, हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बिहार में जहर नहीं उगलने देंगे और ना ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने देंगे।

नीतीश जी, बिष्ट साहब को बता दीजिएगा, बिहार गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, बुद्घ और महावीर की धरती है। यहां नफरती गुंडागर्दी नहीं चलेगी। तेजस्वी यहीं नहीं रूके। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने योगी आदित्यनाथ और नीतीश की तस्वीर के साथ लिखा, खूब जमेगा रंग जब अयोध्या की तस्वीर थाम बैठेंगे दो यार। एक तरफ सत्ताधारी चाचा पलटूराम।

दूसरी तरफ अनिष्टकारी नाम बदलूराम। तेजस्वी के ट्वीट किए जाने के तुरंत बाद JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। नीरज ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तस्वीर के साथ ट्वीट कर लिखा, यह जोड़ी साथ कब आएगी? एक तिहाड़ में, एक होटवार में। नीतीश जी के रहते तो उम्मीद नहीं ही है।

एक अन्य ट्वीट में JDU नेता ने राजद के शासनकाल में हुए नरसंहार की याद दिलाते हुए कटाक्ष करते हुए लिखा,15 साल पहले जब बिहार नरसंहार की धरती बन गई थी, तब? अब कानून का राज है, आपके पिता हो या आपके विधायक राजबल्लभ यादव। तिहाड़ तक भी अपराधी को भेजना होगा, तो सरकार भेजेगी। आप अदालत में सफाई देने कब जाएंगें। यह सोचिए। बिहार की जनता ने सोच-समझकर कर ही राजद के लोगों को जहां रहने लायक हैं, पहुंचा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।