Bihar : JDU ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
Girl in a jacket

Bihar: JDU ने महंगाई को लेकर BJP को घेरा

  • भारतीय जनता पार्टी पर जेडीयू ने कसा तंज
  • वीडियो जारी कर खा प्याज सेंचुरी बनाने के करीब
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो

प्याज सहित अन्य खाद्य वस्तुओं के बढ़ते दामों को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने केंद्र भाजपा सरकार और PM नरेंद्र मोदी पर जोरदार तंज कसा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स से एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि दिल उतना नहीं रोया तन्हाई में, जितना रो रहा है मोदी जी की महंगाई में।

जदयू द्वारा जारी वीडियो में क्रिकेट के जरिए तंज कसते हुए कहा गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले दिनों शतक बनाने से चूक गए, लेकिन मोदी जी के राज में प्याज सेंचुरी बनाने के करीब पहुंच गया है। कीमतों के मामले में प्याज लगातार धुंआधार पारी खेल रहा है।

वीडियो में महंगाई को राष्ट्रीय विपत्ति बताते हुए कहा गया कि लगातार जनता की आंखों से आंसू निकाल रहा है। महंगाई अब राष्ट्रीय विपत्ति बन चुकी है। क्या अमीर क्या गरीब सबको यह महंगाई डायन खाए जा रही है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि रसोई महंगी, दवाई महंगी, पढ़ाई महंगी, यात्रा महंगी। अगर कुछ सस्ता हुआ है तो वह है मोदी जी का भाषण। जनता दल (यूनाइटेड के इस वीडियो के अंत में कहा गया है कि वैसे भी राहत भरी खबर आने वाली है और 2024 में आप जाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।