Bihar: रील्स बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या, शव गायब करने की कोशिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: रील्स बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या, शव गायब करने की कोशिश

इंस्टाग्राम रील्स बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या

बिहार के रोहतास जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदत से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। मृतका ममता देवी के परिजनों ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को दहला दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील बनाने की आदत से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। मृतका की पहचान बिक्रमगंज निवासी दीपू साह की पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।ममता के परिजनों के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी और अक्सर अपनी तस्वीरें और रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। लेकिन यह बात उसके पति दीपू साह को पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।

रील्स बनाती थी ममता

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दीपू ने गुस्से में ममता की हत्या कर दी। मृतका के पिता भगवान साह ने आरोप लगाया कि दीपू साह ने पहले ममता का मोबाइल छीनकर फेंक दिया, फिर गुस्से में उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की वजह से मेरी बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी।

परिजनों ने थाने में किया हंगामा

घटना की सूचना मिलते ही ममता के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे और शव के साथ बिक्रमगंज थाने में हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

पति की तलाश में जुटी पुलिस

रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने दीपू साह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है, जो घटना के बाद से ही फरार है।

पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, विरोध करने पर पीटा, Bihar में दरिंदगी की सीमाएं पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।