पटना ,( पंजाब केसरी ) : बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा बिभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच चल रहा वाक्य युद्ध को रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने इसे शिक्षा बिभाग नहीं बल्कि कब्बाली का अखाड़ा बताया है। कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सरकार को यह बताया की जहाँ एक सनकी मंत्री एवं एक महासनकी अधिकारी के बीच भिड़न्त चल रहा है जो बिहार के बेरोजगारों एवं शिक्षक उ्तीर्ण विधार्थी के भविष्य के लिए काला अध्याय के सामान है।कुशवाहा ने यह भी बताया की अधिकारी ऐसा है जो आपही की तरह अपने को आपके बाद दुनिया का सबसे अधिक ज्ञानी समझता है और शिक्षा मंत्री के बारे मे क्या कहना? शिक्षा मंत्री के काम के अतिरिक्त बाकी सभी काम करने में दक्षता हासिल है उनको।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को ऐसी वाक्य युद्ध को संभालने के लिए कहा है ,अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमेशा कोसेगी।