बिहार को वंदे भारत का तोहफा! PM Modi ने दिए संकेत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार को वंदे भारत का तोहफा! PM Modi ने दिए संकेत

बिहार को वंदे भारत का तोहफा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान में पानी, रेल और बिजली से जुड़ी हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बता दें कि चुनावी साल 2025 में पीएम मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को 10 हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात दी।

पीएम मोदी ने जल, बिजली, रेल के क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कारों का श्री गणेश किए हैं। सिवान में लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस साल में पीएम मोदी पांच बार बिहार आ चुके हैं। चुनावी साल को देखते हुए उनका यह दौरा खाफी अहम माना जा रहा है। सिवान ऐसा जिला है, जिसे राजद मुखिया लालू यादव का गढ़ कहा जाता है। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संभोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को पटरी से उतारने का काम किया तो एनडीए ने बिहार को पटरी पर लाने का काम किया है। लालू यादव ने बाबा साहब की तस्वीर पैरों में रखी। बिहार संविधान को ताकत देने वाली धरती हैं। जंगलराज का सफाया हुआ। पंजे-लालटेन ने बिहार में लूट बचाई।

International Yoga Day 2025: दिल्ली में योग महाकुंभ का आयोजन, लोगों से की गई ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।