बिहार : सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना रोहतास जिला के 3 विधायकों को

बिहार में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना रोहतास जिला के 3 विधायकों को महंगा पड़ा है। बिना अनुमति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा करने तथा गाइडलाइन का पालन न करने के आरोप में नोखा के राजद विधायक तथा पूर्व मंत्री अनिता देवी, दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल तथा काराकाट से माले विधायक अरुण कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। 
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रविवार की रात नासरीगंज के बाराडीह गांव में राजद के स्थानीय नेता रामनाथ यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान में चैता कार्यक्रम (सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन किया था, जिसमें नोखा की राजद विधायक अनिता देवी, दिनारा के राजद विधायक विजय मंडल तथा काराकाट से विधायक अरुण कुमार भी शामिल हुए थे।
नासरीगंज के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय के बयान पर नासरीगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई थी तथा इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। दर्ज प्राथमिकी में 17 लोगों को नामजद तथा 800 से 1000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।