बिहार : फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के खिलाफ ED और CBI की छापेमारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के खिलाफ ED और CBI की छापेमारी

सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर

बिहार और झारखंड में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर छापा मारा है। ये कार्रवाई ऐसे वक़्त पर हुई है जब आज बिहार विधानसभा में नव गठित नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है।
राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने आवास पर सीबीआई छापे पर कहा, “यह सब जान बूझकर किया जा रहा है। इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे हैं कि डर कर विधायक उनके पक्ष में आएंगे।”
झारखंड-बिहार के कई स्थानों पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में चल रही जांच में रांची (झारखंड) और बिहार में कई स्थानों पर एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा नए सिरे से छापेमारी की जा रही है। स्थान प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति से जुड़े हुए हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके राजनेताओं के साथ मजबूत संबंध हैं।
बता दें कि 24 और 25 अगस्त को बिहार विधानसभा और 24 अगस्त को परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस विशेष सत्र में नीतीश सरकार विश्वासमत हासिल करेगी। साथ ही सत्तारूढ़ दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। 
आज ही इस प्रस्ताव पर भी सदन में चर्चा होगी। इसके पहले ही सत्तारूढ़ दलों की तरफ से अध्यक्ष पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने का दबाव दिया जा रहा। हालांकि सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बुधवार का दिन बिहार विधानसभा में काफी अहम होगा। सत्तारूढ़ दल की तरफ से कहा गया है कि वह अध्यक्ष को आसन पर नहीं बैठने देंगे। इसके कारण सदन में हंगामा होना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।