बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से उस समय बाल-बाल बच गए, जब पटना में छठ घाट का निरीक्षण करने के दौरान उनकी मोटरबोट गंगा नदी में एक पुल के खंभे से टकरा गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मोटरबोट में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नौका में खराबी आ गई। जिसके बाद वह दीघा के पास जे पी सेतु के खंभे से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कुमार तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को दूसरी नाव में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया और उन्होंने निरीक्षण जारी रखा।’’ सिंह ने कहा कि मोटरबोट को कोई खास क्षति नहीं हुआ है और उसमें सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं।