बिहार : DM पति ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, मां के साथ धरने पर बैठी पत्नी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : DM पति ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, मां के साथ धरने पर बैठी पत्नी

गौरतलब है कि डीएम धर्मेंद्र कुमार के ऊपर उनकी पत्नी ने पहले भी कई आरोप लगाए हैं और

बिहार के जमुई में डीएम धर्मेंद्र कुमार कि पत्नी अपने ही घर के के बाहर धरने पर बैठ गई है। डीएम कि पत्नी वत्सला अपनी मां के साथ बुधवार को जमुई पहुंची और जब वह जिलाधिकारी के घर में घुसने की कोशिश कर रही थीं तब वहां पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसी के विरोध में वत्सला अपने जिलाधिकारी पति के विरोध में वही पर धरने पर बैठ गईं।

हालांकि, 24 घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार की पत्नी जो उनके आवास पर धरने पर बैठी थीं, उन्हें वहां से पुलिस ने हटा दिया है। 26 साल की वत्सला सिंह और उनकी मां पुष्पा सिंह (52) पटना से बुधवार सुबह 8 बजे जमुई पहुंचे थे। वत्सला ने आरोप लगाया, ‘मेरे पति के घर पर उनके सुरक्षा गार्ड्स ने हमें अंदर नहीं जाने दिया और दरवाजे पर ही रोक दिया।

DM Dharmendra Kumar and wife Vatsala

इसके बाद शाम तक दोनों डीएम आवास के सामने अखबार बिछाकर बैठी रहीं। वत्सला ने बताया, ‘बिना कुछ बताए और चर्चा किए मेरे पति ने मार्च में पटना फैमिली कोर्ट में हमारे तलाक की अर्जी डाल दी। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार नाकाम रही।’ गौरतलब है कि डीएम धर्मेंद्र कुमार के ऊपर उनकी पत्नी ने पहले भी कई आरोप लगाए हैं और मामला महिला आयोग के पास भी जा चुका है।

धर्मेंद्र कुमार ने वॉट्सऐप मेसेज पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मामला कोर्ट में है और इसपर सुनवाई हो रही है। उन्होंने अप्रैल में मुझपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जो बात में गलत निकला था। मैं इस मामले में कोर्ट का आदेश ही मानूंगा।’ तलाक की अर्जी 7 मार्च को फाइल की गई थी। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।